
● बदमाशों ने टैक्सी ड्राइवर की गाड़ी बुक कर रास्ते में की लूट
ग़ाज़ियाबाद – पुलिस ने तीन बदमाशों पर अपना शिकंजा कसा है।बदमाशों ने शनिवार को गाड़ी बुक कर साथियों के साथ मिलकर रास्ते में टैक्सी ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित ने इस मामले में थाना मुरादनगर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने 10 घंटों की जाँच के बाद तीन आरोपियों गिरफ़्तार किया। वहीं आरोपियों के क़ब्ज़े से लूटी गयी अर्टिगा गाड़ी,मोबाइल फ़ोन और नक़दी बरामद किए हैं। कौन हैं आरोपी? – डीसीपी ग्रामीण में बताया कि मुरादनगर ने लूट की घटना प्राप्त होने के बाद लूट की घटना का सफल अनावरण के टीमों का गठन किया।गठित टीमों ने महज 10 घंटों में उक्त घटना का खुलासा कर दिया।इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को कनौजा दुहाई रोड से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार आरोपितों में मेरठ निवासी विवेक, क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र से शाजिद ख़ान और विजय नगर निवासी अमित को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में बताया,हम तीनों ने लूटने के उद्देश्य से अर्टिगा गाडी को आनन्द विहार बस स्टैम्ड से मसूरी गाजियाबाद तक बुक किया था।कन्नौजा चित्तौडा रोड पर हमारा एक साथी विनय निवासी चिपियाना जो पहले से मौजूद था उसकी मदद से गाडी को रुकवाकर हम चारों ने गाडी के चालक से मारपीट करके उससे उसका मोबाइल फोन, एक पर्स जिसमे उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड, डीएल, पीएनबी बैंक का एटीएम कार्ड व 1100/- रूपये नगद तथा गाडी को लूट लिया और चालक को ईख के खेत में धक्का देकर वहां से गाडी लेकर भाग गये थे। आज हम इस गाडी को बेचने के लिये जा रहे थे कि तभी पुलिस ने हमें गाडी व अन्य सामान के साथ पकड लिया।