
● ऑटो में बैठाकर सवारी से करते थे लूट
● पुलिस ने बदमाशों से तमाचा, चाकू, और ऑटो बरामद किया
गाजियाबाद – सोमवार को ऑटो सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।इस घटना में एक बदमाश घायल हो गए।ये बदमाश ऑटो चालक बनकर सड़क पर घूमते थे और सवारियों को ऑटो में बैठाने के बाद उनसे सामानों व पैसों की लूट की वारदात को अंजाम देते थे।पुलिस को हाल ही में इन बदमाशों के बारे में सूचना मिली थी। एसीपी कविनगर स्वतन्त्र कुमार सिंह के मुताबिक, बीते बृहस्पतिवार को थाना मधुबन बापू धाम पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिनको ऑटो सवार दो बदमाशों ने उनके और उनके साथ बैठी सवारियों को रास्ते में चाक़ू का डर दिखाकर उनसे लूट की घटना कारित की गई थी। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए घटना का सफल अनावरण हेतु चार टीमों का गठन किया गया। सोमवार को थाना मधुबन बापूधाम पुलिस टीम अपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत जीडीए चौराहे के पास चेकिंग कर रहे थे।तभी एक संदिग्ध ऑटो आता हुआ दिखाई दिया।जब पुलिस ने ऑटो को रुकने का इशारा किया तो बदमाश ऑटो रोकने के बजाए डैड लाइन वाले रास्ते से हुए खेतों में तेजी से भागने लगे।साथ ही पुलिस पर फायरिंग भी की।इसपर पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई,जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी,व दूसरे बदमाश को गिरफ्तार किया गया।इसके बाद घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों की पहचान अमित उर्फ बेसटू पुत्र आशाराम व अंकित उर्फ अभिषेक उर्फ बेकर पुत्र दिलीप सिंह के रूप में हुई है।दोनों ही आरोपी गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके के रहने वाले हैं।इनमें से आरोपित अमित पर कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं और आरोपित अभिषेक पर दो मामले दर्ज हैं।आरोपियों के पास से कुछ मोबाइल, ऑटो, तमंचा और कारतूस, बरामद हुआ है।