गाजियाबाद पुलिस ने 50 हज़ार के इनामिया को किया गिरफ्तार



● ट्रेक्टर विवाद में चल रहा था वांछित,इस मामले में पहले ही पकड़े जा चुके साथ आरोपी



गाजियाबाद – पुलिस ने हत्या के आरोपी में फ़रार चल रहे आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी आकाश पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। यह मामला 17 जनवरी 2024 का है, जब दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के दो गुटों में ट्रैक्टर में बैठने को लेकर विवाद हो गया था। एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य के अनुसार, सहारनपुर और पश्चिम बंगाल के मजदूरों के बीच हुए इस विवाद में सहारनपुर निवासी नदीम की लाठी, डंडे, लोहे की रॉड और पाइप से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कुल 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जांच में दो लोग निर्दोष पाए गए, जबकि आठ आरोपियों में से सात को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। आकाश पिछले एक साल से फरार था और पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों में छिपता रहा। वह इस मामले का आखिरी वांटेड अपराधी था, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपी पंचलोक इलाके में रहते थे और एक्सप्रेस-वे के निर्माण में मजदूर के रूप में काम कर रहे थे।

Please follow and like us:
Pin Share