गाजियाबाद में युवती की हत्या करने वाला हत्यारा मुठभेड़ में गिरफ्तार



नए साल की रात वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास मिला था शव
आरोपित चचेरा फूफा नीरज पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
गोली लगने से हुआ घायल, चाकू और तमंचा बरामद
युवती द्वारा शादी का दबाव बनाने के कारण की थी हत्या

गाजियाबाद। – कमिश्नरेट गाजियाबाद में पुलिस आयुक्त के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला की हत्या के आरोप में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।कौशाम्बी थाना पुलिस ने वैशाली की पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान एक युवक दिखाई दिया।पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आरोपी नीरज के पैर में गोली लगी।घायल नीरज को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपी नीरज ने स्वीकार किया कि 31 दिसंबर 2024 को उसने सोनी नामक एक युवती हत्या कर दी और शव को कौशांबी थाना क्षेत्र स्थित पोडियम पार्क में फेंक दिया।सोनी के परिजनों ने उसकी पहचान करते हुए उसके चचेरे फूफा पर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस तभी से आरोपित की तलाश कर रही थी। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की रात में थाना कौशांबी पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी सेक्टर 2/5 वैशाली की पुलिया पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया, जिसे रुकने के लिये कहा तो यह एलिवेटिड रोड के नीचे कच्ची सड़क पर भागने लगा। शक होने पर उसका पीछा किया गया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी की फायरिंग में आरोपी युवक को पैर में गोली लगी। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नीरज निवासी भोवापुर थाना कौशाम्बी बताया। वह कल्याणपुर थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर का मूल निवासी है। पुलिस पूछताछ में आरोपी नीरज ने बताया कि मैं सोनी का रिश्ते में चचेरा फूफा लगता हूँ। मेरी शादी को करीब 13-14 साल हो गये है। मेरे 04 बच्चे हैं। मैं अपने परिवार के साथ भोवापुर में करीब पांच साल से रह रहा हूं और सेक्टर 68 नोएडा में कपड़े सिलने का काम करता हूँ और भोवापुर में भी घर पर सिलाई का काम करता हूँ। सोनी कौशाम्बी में कोठियों में काम करती थी। उसके बाद मेरे साथ सिलाई का काम भी करती थी। हमें साथ काम करते हुए करीब 05 साल हो गये थे। सोनी और मेरी नजदीकियां काफी बढ़ चुकी थीं। मैंने सोनी के साथ कई बार उसकी मर्जी से शारिरिक सम्बंध बनाये थे, लेकिन कुछ दिन पहले सोनी की शादी फरीदाबाद से तय हो गयी थी।

ACP. INDIRAPURAM
Please follow and like us:
Pin Share