गाजियाबाद साइबर सेल ने लौटाई ठगी गई 70,000 रुपये, आवेदक ने जताया आभार



● साइबर फ्रॉड के शिकार अंकित चौरसिया को मिली राहत
● पुलिस की तत्परता से ऑनलाइन ठगी की रकम वापस कराई गई

गाजियाबाद। पुलिस ने एक और साइबर क्राइम की घटना में बड़ी सफलता हासिल की है। साइबर सेल थाना विजयनगर की टीम ने अंकित चौरसिया नामक शख्स के साथ हुई ऑनलाइन ठगी की ₹70,000 की रकम को वापस करवा दिया। यह रकम आवेदक को उन अपराधियों से वापस मिली, जिन्होंने उनके साथ साइबर फ्रॉड किया था। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस को NCRP पोर्टल के माध्यम से अंकित चौरसिया की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वे ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए हैं। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की और ठगी गई रकम को होल्ड कर लिया। इसके बाद बैंक से पत्राचार कर इस राशि को वापस आवेदक के खाते में ट्रांसफर कराया गया। इस प्रक्रिया के बाद अंकित चौरसिया ने थाना विजयनगर आकर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसे अपराधों को रोका जा सके।

Please follow and like us:
Pin Share