गाजियाबाद क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, दो तस्कर गिरफ्तार, 32 लाख रुपये की स्मैक बरामद



गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 320 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 32 लाख रुपये बताई जा रही है। एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में झारखंड निवासी विनोद कुमार (19 वर्ष) और झांसी निवासी अमित वर्मा शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो झारखंड से संचालित होता है। यह गिरोह दिल्ली, एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे क्षेत्रों में स्मैक की आपूर्ति करता था। पुलिस को क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिली थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को दबोचा गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी झारखंड से स्मैक लाकर दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सार्वजनिक स्थलों जैसे पार्क, मॉल और रेलवे स्टेशनों पर आपूर्ति करते थे। गिरोह का सरगना झारखंड से पूरे नेटवर्क का संचालन कर रहा था और वह तकनीक के माध्यम से देशभर में संपर्क बनाए हुए था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरोह के अन्य सदस्यों और मुख्य सरगना की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं।

Please follow and like us:
Pin Share