कोरोना चेकिंग के बहाने ठगी:गाजियाबाद पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्य दबोचे, 2 फरार



● चार आरोपी गिरफ्तार, दो अब भी फरार — दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय था गिरोह
● महिलाओं को बनाते थे निशाना, जेवर और नकदी लेकर फरार हो जाते थे
● पुलिस ने बरामद किए सोने के गहने, नकदी और वारदात में इस्तेमाल हुआ टेंपो



गाजियाबाद। पुलिस ने कोरोना चेकिंग के बहाने महिलाओं से ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों — अमित कश्यप (शामली), वीरेंद्र बंसल (दिल्ली), नूर इमाम (गाजियाबाद) और प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, नरेश उर्फ मोटा लाला और सोनू नाम के दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि यह गिरोह ऑटो में सवारी बनकर घूमते थे, और ऑटो चालक भी उन्हीं का साथी होता था।आरोपी ऑटो में सवारी बनकर घूमते थे। अकेली महिला को देखकर उसे सवारी के रूप में बिठा लेते थे।कुछ दूर जाने के बाद कोरोना चेकिंग का बहाना बनाकर महिला के जेवर और पैसे अपने बैग में रखवा लेते थे। महिला के उतरते समय उसे जेवर और पैसों की जगह कुछ और थमाकर फरार हो जाते थे। एसीपी में कहा, गैंग दिल्ली-एनसीआर में रोजाना एक नई वारदात को अंजाम देता था।दिल्ली में जब पुलिस का दबाव बढ़ता, तो ये गिरोह गाजियाबाद आकर वारदात करने लगता था। गिरोह का नेटवर्क काफी बड़ा है, और पुलिस फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर चुकी है।गिरोह के पास से सोने के कुंडल, टॉप्स, टिकिया, नकदी, और वारदात में इस्तेमाल किया गया ऑटो (टेंपो) बरामद किया गया है

Please follow and like us:
Pin Share