गर्मी में बढ़ते खतरे के बीच फायर सेफ्टी अभियान तेज, 41 प्रतिष्ठानों पर फायर ऑडिट



● जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर चला विशेष अभियान
● 527 कर्मचारियों को दी गई अग्निशमन सुरक्षा की ट्रेनिंग
● 26 औद्योगिक इकाइयाँ और 15 मॉल्स-मल्टीप्लेक्स हुए शामिल



गाजियाबाद। गर्मी के मौसम में बढ़ते तापमान और संभावित आगजनी की घटनाओं को देखते हुए जिले में अग्नि सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल द्वारा किया गया, जिसमें जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशों के तहत जनपद के प्रमुख औद्योगिक प्रतिष्ठानों, मॉल्स और मल्टीप्लेक्स में फायर ऑडिट कराया गया। इस दौरान संबंधित संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरणों के संचालन, आग से सुरक्षा के उपायों तथा आपातकालीन परिस्थितियों में किए जाने वाले जरूरी कार्यों की जानकारी दी गई। अभियान के अंतर्गत कुल 41 स्थानों पर कार्यवाही की गई, जिनमें 26 औद्योगिक इकाइयाँ और 15 मॉल्स व मल्टीप्लेक्स शामिल थे। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि इस मुहिम के तहत 527 लोगों को फायर सेफ्टी के प्रति जागरूक किया गया। अभियान का उद्देश्य जिले को आग की घटनाओं से सुरक्षित बनाना और लोगों को समय रहते सतर्क करना है।

Please follow and like us:
Pin Share