गाजियाबाद के राजनगर आरडीसी स्थित आदित्य बिल्डिंग में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते बचाई कई जानें



गाजियाबाद। सोमवार दोपहर करीब 15:13 बजे फायर स्टेशन कोतवाली को सूचना प्राप्त हुई कि राजनगर स्थित आरडीसी आदित्य बिल्डिंग (ए-12) में आग लग गई है। सूचना मिलते ही कचहरी ड्यूटी पर तैनात एक फायर टेंडर और फायर स्टेशन कोतवाली से तीन फायर टैंकर तुरंत घटना स्थल के लिए रवाना किए गए। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर से आठवें फ्लोर तक इलेक्ट्रिक शाफ्ट में आग फैल चुकी थी। फायर यूनिट ने तत्काल होज पाइप फैलाकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर स्टेशन वैशाली से तीन फायर टेंडर, एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म तथा फायर स्टेशन साहिबाबाद से एक अतिरिक्त फायर टेंडर भी मौके पर भेजा गया। आग लगने के दौरान ऊपरी मंजिलों पर लगभग 70-80 लोग फंसे हुए थे, जिन्हें बिल्डिंग के तीन तरफ से फायर लेडर तथा अंदर स्थित स्टेयरकेस के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद के नेतृत्व में फायर यूनिट ने बीएसैट उपकरण पहनकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया। घटना स्थल पर डीसीपी सिटी, एसीपी कविनगर तथा अन्य सीएफओ राहुल पाल मौजूद रहे। फायर यूनिट की तत्परता और सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। राहत की बात रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Please follow and like us:
Pin Share