

● बिल्डर पर वादा खिलाफी का आरोप, 8% भूखंड आवंटन और बैनामे की मांग पर अड़े किसान
● 17 मार्च से लगातार जारी है धरना, गांवों के विकास और मूलभूत सुविधाओं की भी उठाई मांग
● हक लेकर ही हटेंगे” — किसानों का ऐलान, पुलिस के समझाने के बाद भी जारी रहा प्रदर्शन
गाजियाबाद – थाना वेव सिटी क्षेत्र में किसान संघर्ष समिति वेव सिटी गाजियाबाद के बैनर तले किसानों ने अपनी मांगों को लेकर धरना शुरू किया, जो 17 मार्च 2025 से अब तक जारी है। धरने में भूमिहीन परिवारों के साथ-साथ अन्य ग्रामीण भी शामिल हैं। मांगें पूरी होने तक नहीं हटेंगे किसान पीड़ित किसानों का साफ कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक धरना समाप्त नहीं होगा। किसानों का आरोप है कि हाइटेक सिटी बिल्डर ने 2014 के समझौते के तहत किए गए वादों को पूरा नहीं किया।
मुख्य मांगें:
• 8% भूखंडों का आवंटन और बैनामा किसानों के नाम किया जाए।
• आवंटन पत्र के अनुसार, किसानों को फ्लैट और प्लॉट दिए जाएं।
• वंचित परिवारों के लिए नए आवंटन पत्र जारी किए जाएं।
• गांवों का विकास, रोजगार, स्वच्छता और जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए।
बिल्डर और प्रशासन पर नाराजगी धरने में शामिल 50-60 किसानों ने बिल्डर और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस अधिकारियों ने किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अडिग रहे।
किसानों का संकल्प: किसानों ने कहा,हम तब तक नहीं हटेंगे, जब तक हमारा हक हमें नहीं मिलेगा। प्रशासन और बिल्डर को 2014 के समझौते का पालन करना ही होगा।