
गाज़ियाबाद। टीलामोड़ थाना क्षेत्र के जावली गांव में दोस्त से घर बनाने के लिए उधार रुपये लेने के बाद धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामले में सीमापुरी स्थित झुग्गी में रहने वाले अनुज धींगान की शिकायत पर जावली के रहने वाले सुरेन्द्र के खिलाफ रविवार को टीलामोड़ थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश के पर मुकदमा दर्ज किया है। अनुज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके दोस्त सुरेंद्र ने जनवरी 2019 में घर बनाने के लिए 90 हजार रुपये कुछ समय में लौटाने की बात कहकर उधार लिए। आरोप है कि इसके कुछ समय बाद सुरेंद्र से रूपये की मांग करने पर काफी आनाकानी करने लगा। इस दौरान सख्ती बरतने पर सुरेंद्र ने महाराजपुर स्थित बैंक के तीस हजार रुपये के तीन चेक दिए। आरोप है बैंक में चेक लगाने के बाद भुगतान नहीं हुआ। इस दौरान जानकारी करने पर पता चला कि चेक फर्जी हैं। इसके बाद आरोपी सुरेंद्र से रुपये की मांग की गई। जिसपर अभद्र व्यवहार कर जान से मारने की धमकी दी गई। टीला मोड़ थाना प्रभारी रण सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।