ग़ाज़ियाबाद के एक मकान में विस्फोट, दो की हालत गंभीर





गाजियाबाद। –  एक निर्माणाधीन मकान में बुधवार सुबह अचानक से धमाका हो गया। धमाके की आवाज़ सुनकर स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले में जाँच कर रही है।मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव के एक मकान का मामला है। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि घटना के समय निर्माणाधीन मकान में आठ लोग मौजूद थे। जिसमें दो लोग बुरी तरह से घायल हो चुके हैं। दोनों घायल बिहार और गोरखपुर के रहने वाले हैं। दोनों घायलों को उपचार हेतु सीएचसी मुरादनगर भर्ती कराया गया था।जिसमे एक को 15 प्रतिशत झुलसने के कारण बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया है। मामले की जाँच करें पता चला कि पास ही स्थित टायर बनाने की फैक्टरी में इस्तेमाल होने वाले रसायन, जैसे सल्फर और जिंक ऑक्साइड, विस्फोट के कारण बने।यह रसायन किसी तरह अंगीठी में डाल दिए गए, जिससे धमाका हुआ है।पुलिस और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से रसायनों के अवशेष बरामद किए हैं।मकान में रहने वाले लोग टायर फैक्टरी के कामगार हैं, जो किराए पर रहते थे। पुलिस ने बताया कि यह घटना रसायनों के अनुचित उपयोग और असावधानी के कारण हुई है।मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने कहा कि धमाके के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।फिलहाल मामले में कोई जनहानि नहीं हुई है।वहीं, पुलिस और संबंधित विभाग यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।यह घटना एक चेतावनी है कि खतरनाक रसायनों को संभालने में सावधानी बरतनी चाहिए।जांच पूरी होने के बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share