किन्नरों ने युवक का गुप्तांग काटा, एफ़आइआर दर्ज

● युवक को बेहोश कर गुप्तांग काटे जाने का आरोप

● पीड़ित को मेरठ के अस्पताल में कराया भर्ती

● वेव सिटी थाना क्षेत्र के गांव बम्हेता का मामला

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे जनपद ग़ाज़ियाबाद से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं, यहाँ पर घर में सो रहे एक शख़्स का गुप्तांग काट दिया गया। इस संबंध में पीड़ित परिजनों ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पारो नामक किन्नर पर अपने साथियों साथ मिलकर की इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। किन्नरों पर गुप्तांग काटने का लगाया आरोप इस मामले में पीड़ित के परिजनों ने बताया कि वह गाँव बम्हेता के रहने वाले हैं। दिनांक 28 फ़रवरी को उनके पिता संजय यादव (42 वर्ष) अपने कमरे में सो रहे थे।मध्य रात्रि के समय कुछ लोग आए और उनके पिता पर हमला बोल दिया। इस दौरान उनके पिता को बेहोश करने के दवा सुंघाई गई और उनके साथ मारपीट भी की गई। इसके बाद पीड़ित का गुप्तांग काटकर अपने साथ ले गए। तीन दिन से बेहोश पीड़ित परिजनों ने बताया कि घायल अवस्था में पीड़ित को ग़ाज़ियाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित के हालात को देखते हुए कि डॉक्टरों ने उन्हें मेरठ के लिए रेफ़र कर दिया। जहाँ पर उनकी अभी भी गंभीर हालत है, परिजनों के मुताबिक़ पीड़ित को बीते तीन चार दिनों से होश नहीं आया है। इस संबंध में एसीपी ने दी जानकारी एसीपी वेवसिटी उपासना पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए मुक़दमा पंजीकृत दर्ज हो गया है। इस मौक़े पर कई सबूत भी बरामद किए गए हैं। जिनके आधार पर पुलिस आरोपियों को गिरफ़्तार कर जल्द इस मामले का ख़ुलासा करेगी।

Please follow and like us:
Pin Share