गाज़ियाबाद। नगर निगम और प्रवर्तन टीम ने मंगलवार को वसुंधरा जोन में अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान सौर ऊर्जा मार्ग पर सड़क किनारे से झुग्गीयों को हटाया गया। अतिक्रमण के दौरान लोगों ने जमकर विरोध किया। मौके पर तैनात पुलिस बल ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं, बुधवार को महाराजपुर में अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा। नगर निगम के वसुंधरा जोन प्रभारी सुनील कुमार राय प्रवर्तन विभाग की टीम के साथ मंगलवार सुबह सौर ऊर्जा मार्ग पर अतिक्रमण हटाने पहुंची। सड़क किनारे लगी झुग्गियों को जेसीबी से तोड़ा गया। वसुंधरा लाल बत्ती चौराहे से लेकर कड़कड़ माडल तक करीब सौ झुग्गियों को तोड़ा गया। इसके बाद वापसी में दूसरी लेन पर अतिक्रमण हटाते हुए जेसीबी वापस आई। इस दौरान प्रर्वतन टीम के साथ पुलिसबल मौजूद रही। इसके बाद प्रर्वतन विभाग की टीम मोहन नगर जोन में पहुंची और विभिन्न इलाकों से अतिक्रमण हटाया। प्रवर्तन अधिकारी कर्नल दीपक शरन का कहना है कि रविवार को ही अनाउंसमेंट कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने की जानकारी दी गई थी। लोगों से खुद ही अतिक्रमण हटा लेने को कहा गया था। लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो मंगलवार को कार्रवाई कर तोड़ दिया गया। इस दौरान वसुंधरा जोन के प्रभारी सुनील राय, प्रवर्तन अधिकारी कर्नल दीपक शरन, अपर नगर आयुक्त सहित पुलिस बल मौजूद रही।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies