ट्रॉनिका सिटी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो घायल, तीन गिरफ्तार

एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम

गाजियाबाद। ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरे बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने इनके पास से लूट के मोबाइल, हथियार और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है। पुलिस चेकिंग के दौरान भागने लगे बदमाश एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मंगलवार रात ठोकर नंबर आठ पुस्ता मार्ग पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर तीन संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे।भागते समय हड़बड़ी में बाइक फिसल गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान  ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के आफताब, राशिद और आमिर के रूप में हुई है।पुलिस ने इनके पास से लूटे हुए 6 मोबाइल फोन, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए। एक चोरी की बाइक भी बरामद हुई है।पुलिस जांच में सामने आया है कि ये बदमाश राहगीरों से मोबाइल लूटने और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। इन पर पहले से भी लूट, चोरी और अन्य आपराधिक मामलों में केस दर्ज हैं। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है, ताकि इनके अन्य साथियों का भी पता लगाया जा सके। पुलिस का बयान एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने कहा, “पुलिस इलाके में अपराध पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। बदमाशों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मुठभेड़ में गिरफ्तार इन बदमाशों से अन्य मामलों का खुलासा भी हो सकता है।”

Please follow and like us:
Pin Share