पशु तस्कर और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, एक तस्कर गिरफ्तार





गाजियाबाद – लोनी पुलिस और बेखौफ पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ का एक मामला सामने आया है।यह मुठभेड़ लोनी बॉर्डर क्षेत्र में हुई।इस मुठभेड़ में शाहरुख ख़ान नामक आरोपित के वायीं टांग में गोली लगने से लंगड़ा हो गया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से स्पलैंडर बाइक, एक 315 बोर को तमंचा, कारतूस गोकशी के लिए कुल्हाड़ी, दांव और रस्सी के अलावा एक ब्रेड का पैकेट बरामद किया है। एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का गोकश है और मुठभेड़ के समय भी वह गोकशी को अंजाम देने नि‌कला था।एसीपी ने बताया कि 18 जनवरी को पुलिस चेकिंग के दौरान आधी रात को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक शातिर बाइक पर सवार होकर गोकशी के लिए निकलेगा। उसके पास गोकशी के औजार भी हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने लालबाग की ओर से बाइक पर आ रहे युवक को टॉर्च से रुकने का इशारा किया लेकिन बाइक सवार मुड़कर भागने लगा और हड़बड़ी में बाइक गिर गई। पुलिस उसकी ओर बढ़ी तो पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस पार्टी ने अचानक हुई फायरिंग से बचाव किया, इतने में उसने दूसरा फायर झोंक दिया। पुलिस ने पॉजीशन लेते हुए जवाबी फायरिंग की। पुलिस ने बताया,जवाबी फायरिंग के दौरान पुलिस की एक गोली अभियुक्त की वायीं टांग में लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो शातिर ने अपना नाम शाहरुख खान पुत्र निजामुद्दीन निवासी मदीना गार्डन, लोनी बताया है। एसीपी ने बताया कि उसके कब्जे से मिली बाइक चोरी की है। पुलिस ने कब्जे से मिली कुल्हाड़ी, दांव और रस्सी के बारे में पूछताछ की तो अभियुक्त ने गोकशी के लिए जाने की बात कबूल की। शाहरुख के आपराधिक इतिहास की खोजबीन की जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share