

गाजियाबाद। थाना लिंकरोड पुलिस ने 14.50 लाख रुपये हड़पने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 14.50 लाख और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के साइट 4, इंडस्ट्रियल एरिया, साहिबाबाद में स्थित मारमो स्टोन मार्बल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक योगेश सिंघल ने थाना लिंकरोड में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी मनीष (निवासी बहादुरगढ़, हरियाणा) 14.50 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है। 9 मार्च 2025 को कंपनी के मालिक ने मनीष को यह रकम दी थी और उसे अपने प्रीत विहार, दिल्ली स्थित घर भेजा था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। जब कंपनी मालिक ने संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका फोन बंद मिला। पुलिस ने कैसे पकड़ा आरोपी? शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सर्विलांस टीम और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई और दिल्ली-गाजियाबाद सनशाइन बॉर्डर के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से पूरे 14.50 लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल बरामद की। आरोपी ने कबूला जुर्म पूछताछ में आरोपी मनीष ने बताया कि वह पहले हरियाणा में डेयरी चलाता था, लेकिन 8 लाख रुपये के कर्ज में डूब गया था। वह कई महीनों से कर्ज चुकाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन असफल रहा। इसके बाद उसने साहिबाबाद में नौकरी शुरू की। जब कंपनी के मालिक ने उसे 14.50 लाख रुपये सौंपे, तो उसने लालच में आकर पैसे हड़पने की योजना बनाई। वह अपने मालिक को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बनाकर कहने वाला था कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने उससे रुपये छीन लिए और उसे दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फेंक दिया।