गाजियाबाद में धूमधाम से मनाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती



गाजियाबाद। डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बहरामपुर और लठमार कॉलोनी के निवासियों ने इस अवसर पर भव्य रूप से जयंती मनाई। लठमार कॉलोनी में स्थानीय निवासियों ने पार्क की सफाई कर उसे सजाया और भंडारे का आयोजन किया। वहीं, बहरामपुर क्षेत्र में इस वर्ष पहली बार डॉ. अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में समाजसेवी अरुण का स्वागत करते हुए उन्हें इस आयोजन का प्रेरणास्त्रोत बताया गया। उपस्थित लोगों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का संकल्प लिया। समाजसेवी अरुण ने अपने संबोधन में कहा, बाबा साहेब न केवल दलितों के मसीहा थे, बल्कि उन्होंने भारत का संविधान तैयार कर करोड़ों शोषितों को न्याय दिलाया। उनके योगदान को शब्दों में पिरोना कठिन है। कार्यक्रम में विजेंद्र, रिक्की, गोविंद, नरेंद्र, ललित, प्रिंस विद्यार्थी, जॉनी कुमार, सागर गौतम, नरेश, अरुण, संदीप कुमार, सोनू ठेकेदार, लक्की और विशाल आदि सहित अनेक स्थानीय निवासी मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में सभी का योगदान सराहनीय रहा।