गाजियाबाद में जिला उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न, औद्योगिक क्षेत्रों में तेजी से होंगे विकास कार्य



गाजियाबाद। जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन में मंगलवार को विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने की। बैठक में औद्योगिक विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने कविनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित स्वदेशी कंपाउंड में फायर स्टेशन की स्थापना प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। बताया गया कि फायर टेंडर के लिए 18.25 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है और अन्य आवश्यक सुविधाओं पर कार्य प्रगति पर है। संचालन शीघ्र शुरू किया जाएगा। साइट-4 साहिबाबाद क्षेत्र में बृज विहार पुलिया निर्माण पर भी चर्चा हुई, जिसमें अवगत कराया गया कि सेतु निगम द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसी क्रम में इंद्रप्रस्थ योजना (पॉकेट बी) में सड़क निर्माण के लिए दिल्ली जल बोर्ड की एनओसी प्राप्त करने हेतु समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए। लोनी औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन निर्माण के लिए 396.68 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है। उत्तर प्रदेश आवास विकास को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। दिल्ली-सहारनपुर रोड और साउथ साइड जीटी रोड पर नाला निर्माण व जाम की समस्या के स्थायी समाधान हेतु स्थलीय निरीक्षण व समन्वय के निर्देश भी दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों पर असंतोष जताया और सभी विभागों को समय से पूर्व समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवेदन के साथ ही निरीक्षण/परीक्षण कर शीघ्र निस्तारण की व्यवस्था की जाए। मुख्य विकास अधिकारी श्री गोपाल ने यह भी निर्देशित किया कि अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई, स्थलीय निरीक्षणों की फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट, और शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के साथ फीडबैक लेने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में एडीएम सिटी श्री गंभीर सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक श्री सचिदानंद, जीएम डीआई श्री श्रीनाथ पासवान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारी उपस्थित रहे।