
● श्री महामाया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
गाजियाबाद – हर साल चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले सीकरी मेले की तैयारियों का जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ श्री महामाया देवी मंदिर परिसर का दौरा कर सुरक्षा और सुविधाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। इस अवसर पर उन्होंने प्राचीन श्री महामाया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। 400 वर्षों से आयोजित हो रहा ऐतिहासिक मेला सीकरी मेला लगभग 400 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। यह धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण मेला है, जिसमें राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा सहित देश के विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालु आते हैं। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगीनिरीक्षण के दौरान ईओ मोदीनगर, तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को मेले की व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।