
गाजियाबाद। जिले के प्राथमिक विद्यालय सिहानी-3 परिसर में टाटा समूह द्वारा निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा के करकमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने छह माह पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार एवं गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी कराई। उन्होंने गर्भवती एवं धात्री महिलाओं से संवाद कर उन्हें शिशु पोषण एवं देखभाल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। जिलाधिकारी ने माताओं से पहले छह माह तक शिशु को केवल मां का दूध पिलाने और इसके बाद अनुपूरक आहार शुरू करने की सलाह दी। जिलाधिकारी श्री मीणा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एआई बोर्ड (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बोर्ड) के माध्यम से बच्चों की रुचिकर गतिविधियां संचालित करने पर बल दिया, जिससे बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र में नियमित रूप से उपस्थित रहें और उनका बौद्धिक विकास हो सके। उन्होंने छह वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का प्राथमिक विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय समुदाय में उत्साह देखा गया और अभिभावकों ने आंगनबाड़ी केंद्र की इस नई पहल की सराहना की।