
गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में मंगलवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याएं और शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। ज़िलाधिकारी ने प्रत्येक फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।जिलाधिकारी ने कहा, जनता की समस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर शिकायत का त्वरित व निष्पक्ष निस्तारण होगा, ताकि आमजन को राहत मिल सके।जनसुनवाई के दौरान एडीएम (एल/ए) श्री विवेक मिश्र भी मौजूद रहे।