पुलिस मुठभेड़ में जिला बदर बदमाश के पैर में लगी गोली

गाजियाबाद।गाजियाबाद में पुलिस और एक जिला बदर चल रहे एक बदमाश में मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।पकड़े गए बदमाश के ऊपर गंभीर मामले चल रहे हैं।बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।घायल बदमाश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस बदमाश की अपराधिक मामलों को खंगालने में जुट गई है।बता दें कि मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र का है।

उक्त सम्बन्ध मे एसीपी लोनी की वीडियो बाइट ।

पुलिस ने ऐसे मारी गोली

बता दें कि यह बदमाश चेकिंग के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह धरा गया।दरअसल, हुआ ये कि बंथला से सिखरानी की तरफ़ जाने वाले मार्ग पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी।इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन उसने मोटरसाइकिल को भगा ले गया।इसके बाद पुलिस भी उसके पीछे भागी।इस दौरान पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।इसके बाद पुलिस ने भी अपनी रक्षा करते हुए उस गोलियां चलाईं।इस दौरान उस बदमाश के पैर में गोली लग गई, वह घायल हो गया।जानकारी के मुताबिक पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश का नदीम पुत्र सलीम है, वह लोनी के जमालपुरा का रहने वाला है।वह पिछले कुछ महीनों से जिला बदर चल रहा था।उसके ऊपर कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

उक्त अपराधी की मोटरसाइकिल