हीट वेव से बचाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क,


● नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित”
● तीन दिनों में विभागों को कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश
● जन-जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर: श्री सौरभ भट्ट
● हीट वेव से बचाव के लिए नगर निगम, स्वास्थ्य, परिवहन सहित कई विभागों को जिम्मेदारी सौंपी
● श्रमिकों, पशुपालकों, यात्रियों और छात्रों के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे



गाजियाबाद। गर्मियों में बढ़ते लू-प्रकोप से बचाव के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। शासनादेश के अनुपालन में जनपद स्तर पर एक महत्वपूर्ण बैठक अपर जिलाधिकारी (वि/रा) एवं नोडल अधिकारी सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष संख्या—315 में आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और हीट वेव से बचाव के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। नोडल अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे तीन दिनों के भीतर अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को मीडिया के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाना होगा, जबकि स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीमें गठित कर आवश्यक प्रशिक्षण और दवाओं का स्टॉक सुनिश्चित करना होगा। नगर निगम को सड़कों पर पानी का छिड़काव, छाया और पेयजल की व्यवस्था करने को कहा गया। श्रम विभाग को श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए। पशुपालन विभाग को पशुपालकों एवं गौशालाओं को हीट वेव से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने को कहा गया। इसके अलावा, आईटी विभाग को जनपद में हीट वेव की स्थिति की मॉनिटरिंग के लिए डैशबोर्ड विकसित करने, शिक्षा विभाग को स्कूलों में पेयजल और छाया की समुचित व्यवस्था करने, तथा परिवहन विभाग को बस स्टॉप और टर्मिनलों पर पानी और छाया की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। रेलवे विभाग को ट्रेनों और स्टेशनों पर ठंडे पानी और छाया की सुविधाएं बढ़ाने का सुझाव दिया गया। वन विभाग को हरियाली और वन्य जीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और पर्यटन विभाग को पर्यटकों के लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की तैयारियों की जानकारी दी और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की।इस मौके पर हीट वेव से बचाव के लिए पोस्टर और पंपलेट भी वितरित किए गए, ताकि लोग इस बारे में जागरूक हो सकें।

Please follow and like us:
Pin Share