जागरण के भंडारे में घिनौनी हरकत, रोटी पर थूकते युवक को रंगे हाथों पकड़ा



● भंडारे के लिए बुलाए तंदूर वाले की शर्मनाक हरकत से मचा हंगामा
● पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, मामला दर्ज कर जांच जारी
●सहायक पुलिस आयुक्त ने की पुष्टि, पूरा भोजन फेंकना पड़ा


गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन इलाके में एक धार्मिक आयोजन के दौरान घिनौनी हरकत सामने आई है। टीला मोड़ चौकी क्षेत्र के गगन विहार में 25 मार्च की रात माता के जागरण का आयोजन किया गया था। भंडारे की तैयारी के लिए एक युवक को तंदूर पर रोटियां बनाने के लिए बुलाया गया था, लेकिन इस युवक ने ऐसी हरकत कर दी, जिससे पूरा भंडारा फेंकना पड़ा और माहौल गरम हो गया। रोटी पर थूकता देख भड़क उठे लोग रातभर माता के भजनों में झूम रहे श्रद्धालु जब भंडारे के लिए भोजन का इंतजार कर रहे थे, उसी दौरान किसी ने तंदूर पर रोटी बना रहे युवक शावेज को रोटियों पर थूकते हुए देख लिया।यह नजारा देख वहां मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों ने युवक को घेर लिया और पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई सहायक पुलिस आयुक्त, शालीमार गार्डन, सलोनी अग्रवाल ने बताया कि थाना टीला मोड़ को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि गगन विहार में एक युवक रोटी पर थूक रहा है।पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी शावेज को हिरासत में लिया। पूछताछ और जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरे भंडारे का खाना फेंकना पड़ा इस घटना के बाद आयोजनकर्ताओं ने पूरा खाना फेंकने का फैसला लिया, क्योंकि रोटियों के दूषित होने की वजह से भंडारा देना संभव नहीं रहा। भक्तों और स्थानीय लोगों ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की।घटना के बाद से इलाके में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। श्रद्धालु और स्थानीय लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Please follow and like us:
Pin Share