मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ हाईवे पर शहर के आबादी क्षेत्र में मंगलवार को फिर भयंकर जाम लग गया। लोगों को मिनटों की दूरी को तय करने में आधा घंटे का वक्त लग गया। गुरुद्वारा रोड से लेकर सीकरी खुर्द गांव के गेट के सामने तक जाम में फंसकर लोगों ने काफी परेशानियां झेलीं। उधर, 25 नवंबर, यानी आज से शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में हाईवे पर जाम के और ज्यादा बुरे हालात रहने की आशंका बनी हुई है। प्रशासन और पुलिस अधिकारी यातायात को सुचारु कराने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
फफराना रोड के आसपास अवैध पार्किग के कारण वाहनों की गति पर विराम लग गया। उधर, बस अड्डे के आसपास बड़ी संख्या में सड़क किनारे खड़े किए गए वाहनों के चलते मेरठ से गाजियाबाद की ओर भी वाहनों की गति थम गई। हालांकि, यातायात पुलिसकर्मियों ने यातायात को सुचारु कराने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन उनके प्रयास से भी कोई ज्यादा राहत राहगीरों को नहीं मिल सकी।
बता दें कि दिल्ली-मेरठ हाईवे पर पिछले ढाई माह से लगातार जाम लग रहा है। देवोत्थान एकादशी पर शादियां आज से शुरू हो रही हैं। इसलिए वाहनों का दबाव हाईवे पर बढ़ना लाजिमी है। ऐसे में राहगीरों के लिए बुधवार से और ज्यादा दिक्कत भरा सफर होने वाला है। इस बारे में सीओ मोदीनगर सुनील कुमार सिंह का कहना है कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए कटों पर स्थायी रूप से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्हीं के प्रयास से यातायात सुचारु रूप से चल रहा है। हाईवे पर चले रहे निर्माण कार्य ही वाहनों की रफ्तार रोक रहे हैं। जल्द ही समस्या का स्थायी समाधान होगा।