बहू ने क्रिकेट बैट से की ससुर की हत्या, शर्मसार कर देने वाली वजह आई सामने

मृतक प्रोफाइल फोटो

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके में हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस दिल दहला देने वाली वारदात में मृतक की बहू ही कातिल निकली। पूछताछ में बहू ने जो खुलासा किया, उसने हर किसी को चौंका दिया। क्या हैं पूरा माजरा शुक्रवार रात गोविंदपुरम इलाके की शांतिकुंज कॉलोनी में 63 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। शनिवार दोपहर पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के पीछे कोई बाहरी शख्स नहीं, बल्कि घर में मौजूद बहू ही आरोपी है। पुलिस के मुताबिक, बहू ने स्वीकार किया कि उसने गुस्से और आक्रोश में अपने ससुर की हत्या कर दी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शुक्रवार सुबह सफाई के दौरान उसके ससुर ने उसके साथ गलत हरकत की थी। उस समय तो उसने कुछ नहीं कहा, लेकिन जब शाम को ससुर घर लौटे, तो बहू ने गुस्से में आकर क्रिकेट बैट से उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। सिर पर कई वार करने के बाद उसने उन्हें कमरे में घसीटा और तब तक मारा जब तक उनकी जान नहीं चली गई। सबूत मिटाने की कोशिश हत्या के बाद बहू ने क्रिकेट बैट को घर के पीछे संदूक के नीचे छिपा दिया। इसके बाद उसने खून साफ करने के लिए लॉबी में पोछा लगाया और खून से सना कपड़ा बाथरूम में धोकर रख दिया। पुलिस ने मौके से सारे सबूत बरामद कर लिए हैं। पुलिस का बयान डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया, “शुरुआत में मामला संदिग्ध लग रहा था। जब घर में मौजूद बहू से पूछताछ की गई, तो वह बार-बार बयान बदल रही थी। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि ससुर उसके साथ गलत हरकत करते थे और प्रॉपर्टी में हिस्सा देने से भी मना कर रहे थे। इसी गुस्से में उसने हत्या कर दी। बहू को गिरफ्तार कर लिया गया है, और मामले की गहराई से जांच जारी है।” घटनास्थल का मंजर पुलिस को शुक्रवार रात सूचना मिली थी कि एक घर के अंदर खून पड़ा हुआ है। जब टीम मौके पर पहुंची, तो 63 वर्षीय बुजुर्ग अर्धनग्न अवस्था में मृत पाए गए। शरीर पर गहरे चोटों के निशान देखकर साफ हो गया कि हत्या बेहद बेरहमी से की गई थी।

Please follow and like us:
Pin Share