डासना देवी मंदिर मामला: मुझे उम्मीद है इस घटना को सरकार गंभीरता से लेगी- BJP विधायक

PU

गाजियाबाद। डासना स्थित प्राचीन देवी मंदिर में घुसे अज्ञात लोगों ने मंगलवार सुबह मंदिर में सो रहे एक संत पर चाकू से हमला कर दिया था. संत का नाम नरेशानंद है जो बिहार से यहां आकर ठहरे हुए थे. लहूलुहान हालत में घायल संत को अस्पताल में एडमिट कराया गया था. जहां संत का इलाज जारी है.

वहीं इस घटना पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मुझे उम्मीद है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश सरकार इस घटना को बहुत गंभीरता से लेंगे और जिसके द्वारा भी यह दुस्साहस किया गया है उसको कठोर सजा मिलेगी.

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि पहले भी मंदिर के महंत पर हमला करने का प्रयास किया गया था. पूरे मामले को लेकर लखनऊ जाएंगे और मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे. जो भी असामाजिक तत्व इस घटना में लिप्त हैं उनको फांसी की सजा होनी चाहिए. जल्द हम डासना मंदिर भी जाएगे. डासना देवी मंदिर के मुख्य महंत नरसिंहानंद सरस्वती को जान से मारने की धमकी मिली थी. दिल्ली में पकड़े गए आतंकी ने भी यह खुलासा किया था कि मंदिर में जाकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में साजिश की गई थी. हालांकि वर्तमान घटना को किसी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है.

Please follow and like us:
Pin Share