क्रासिंग रिपब्लिक पुलिस ने चोरी, लूट, छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोप में 4 को पकड़ा



● क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने पकड़ा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी
● मोबाइल लूट कांड का खुलासा, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
● छेड़छाड और दुष्कर्म के आरोपी प्रकाश सोनी को दबोचा, चौंकाने वाला कबूलनामा
● अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास उजागर, कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे


गाजियाबाद। अपराधियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने हाल ही में तीन बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए चोरी, लूट, छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामलों में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।


पहला मामला: चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक गिरफ्तार

एसीपी वेव सिटी उपासना पाण्डेय ने बताया कि दिनांक 23 मार्च 2025 को क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान रिछपाल गढ़ी पुलिया के पास से आजाद सिंह पुत्र जयंत चौधरी (उम्र 23 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब उसकी मोटरसाइकिल की जांच की तो पता चला कि यह बाइक जहांगीराबाद, बुलंदशहर से चोरी की गई थी। पूछताछ में आजाद ने बताया कि उसने पहले फाइनेंस पर बाइक ली थी, मगर किस्तें न चुकाने पर कंपनी ने वाहन जब्त कर लिया। इसके बाद उसने चोरी की बाइक पर अपनी पुरानी बाइक की नंबर प्लेट लगा ली।आरोपी से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

दूसरा मामला: मोबाइल लूट की वारदात का पर्दाफाश

पुलिस ने कहा, मार्च 2025 को हुई मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 24 मार्च 2025 को चित्रावन सोसाइटी के पास से दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया।इस मामले में रिंकू उर्फ भूपेंद्र पुत्र अनिल (उम्र 36 वर्ष) – निवासी क्रिश्चियन नगर, थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक और अर्जुन पुत्र सुरेश (उम्र 18 वर्ष) – निवासी इंदर कॉलोनी, क्रिश्चियन नगर, थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने राह चलते शख्स से मोबाइल छीना और भाग निकले थे।आरोपी रिंकू उर्फ भूपेंद्र पर पहले से 8 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी, अवैध असलाह और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।आरोपी अर्जुन पर लूट और चोरी के मामले दर्ज हैं।

तीसरा मामला: दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी, सनसनीखेज खुलासे

पुलिस ने मामले में कहा, थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में दर्ज एक पुराने छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रकाश सोनी उर्फ निखिल को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार आरोपियों में प्रकाश सोनी उर्फ निखिल पुत्र फतेह सोनी निवासी: तिगरी चिपियाना खुर्द, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में प्रकाश ने कबूल किया कि वह पीड़िता को 2020 से जानता था। दोस्ती के बहाने उसने पीड़िता को अपने दोस्त के साथ गाड़ी में बैठाया और दोनों ने मिलकर दुष्कर्म किया।इस मामले में पहले छेड़छाड़ की धारा लगी थी, लेकिन पुलिस ने जांच के बाद धारा 376 और 376D (गैंगरेप) की बढ़ोतरी कर दी है।

Please follow and like us:
Pin Share