पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली , गिरफ्तार



गाजियाबाद। इंदिरापुरम पुलिस ने शनिवार को वैशाली सेक्टर 5/6 पुलिया के पास हुई मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त तालिब पुत्र असरफ उर्फ असलम, निवासी मुरादनगर, गाजियाबाद को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे मौके से गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव के अनुसार, चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। युवक ने भागने की कोशिश की लेकिन बाइक फिसल गई। इसके बाद उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस ने न्यूनतम बल प्रयोग करते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी घायल हो गया। अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, लूटी हुई चैन व लोकेट तथा चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली में राह चलते लोगों से झपटमारी करता था और चोरी का सामान सस्ते दामों पर बेचकर मौज-मस्ती में खर्च करता था। उसने 3 मई को इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की बिहारी मार्केट में एक महिला की चैन लूटने की वारदात को भी स्वीकार किया है।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, तालिब के खिलाफ लूट, स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट से जुड़े कुल 14 मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share