सीएम योगी आदित्यनाथ का गाजियाबाद में बयान: टेक्नालॉजी हमसे संचालित हो, हम टेक्नोलॉजी से नहीं

गाज़ियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुधवार को गाजियाबाद में दौरा हुआ।बीते 20 दिनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौथी बार गाजियाबाद में दौरा रहा ।गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित काइट ग्रुप ऑफ एजुकेशन की सिल्वर जुबली समारोह में शामिल होने पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने टेक्नोलॉजी को लेकर छात्रों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि टेक्नोलॉजी का उपयोग प्रत्येक क्षेत्र में किस प्रकार किया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने प्रयागराज कुंभ और किसानों का उदाहरण दिया। उन्होंने केआईईटी इंजीनियरिंग कॉलेज की तारीफ की और कहा कि केआईईटी कॉलेज उत्तर प्रदेश का पहला कॉलेज है, जहां स्पेस साइंस की शिक्षा दी जाती है।

टेक्नोलॉजी के बारे में कही बड़ी बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार मुरादनगर स्थित केआईईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों से वार्ता करते हुए टेक्नोलॉजी के उपयोग और उसके दुरुपयोग के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी हमसे संचालित होनी चाहिए ना कि टेक्नोलॉजी हमें संचालित करे। उन्होंने प्रयागराज का उदाहरण देते हुए बताया कि प्रयागराज कुंभ में 24 करोड़ लोग स्नान करने पहुंचे थे। इस दौरान पूरी व्यवस्था को प्रशासन ने टेक्नोलॉजी के माध्यम से व्यवस्थित किया था। ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों और एआई टेक्नोलॉजी के जरिए व्यवस्था को संभालना सुखद अनुभव रहा। उन्होंने किसानों का उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार आज ड्रोन के जरिए किसान कीटनाशक छिड़काव कर टेक्नोलॉजी का प्रयोग खेती में भी कर रहे हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए भी टेक्नोलॉजी के बारे में बताया।

टेक्नोलॉजी आवश्यक है, लेकिन इसका दुरुपयोग खतरनाक है

सीएम योगी ने कहा कि टेक्नोलॉजी का प्रयोग भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए भी किया जा सकता है। इसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। टेक्नोलॉजी आवश्यक है, लेकिन इसका दुरुपयोग खतरनाक है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद योजना के जरिए टैबलेट और स्मार्टफोन देने के बारे में भी बताया। इसी के साथ उन्होंने केआईटी परिवार को सिल्वर जुबली पर बधाई दी और छात्रों को डिग्रियां सौंपी।

Please follow and like us:
Pin Share