सौहार्द्र और प्रेम से मनाएं होली – चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार





गाजियाबाद। क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की चौकी प्रभारी रवीन्द्र कुमार ने होली के त्योहार को लेकर निवासियों से शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि होली रंगों और प्रेम का पर्व है, जिसे सभी को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिल-जुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से किसी भी प्रकार के विवाद से बचने और शराब आदि के नशे में अनुशासन न तोड़ने की सलाह दी। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, ताकि त्योहार शांति और उल्लास के साथ मनाया जा सके। चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार ने निवासियों से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहेगी और हर क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share