वैशाली के पार्क में युवती का शव, मचा हड़कंप, मृतका के शरीर पर नुकीली चीज से गोदने का निशान

PU




गाजियाबाद। –  एक पार्क में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक युवक की उम्र लगभग 25 26 वर्ष है। कौशांबी थाना क्षेत्र के चौकी वैशाली का मामला। पुलिस मामले की जाँच में जुटी। इस मामले में पुलिस ने चाक़ू गोदकर हत्या की आशंका जतायी है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली मेट्रो स्टेशन सेक्टर 4 के पास पार्क में एक युवती का शव पड़ा है।इस सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक विभाग मौके पर पहुंचा। वहां पहुंचने पर वहां करीब 25 साल की युवती का शव पड़ा था। मृतका के कपड़े सही सलामत थे और उसके सीने पर चोट के निशान थे। युवती की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि पुलिस किसी भी तरह के शारीरिक शोषण से इनकार कर रही है।पुलिस ने कहा कि युवती के शरीर पर चोटों के निशान हैं। नुकीली चीज से गोदने का निशान भी मिला है। बाकी चीजें पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो पाएंगी। युवती की शिनाख्त और मामले की जांच के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share