
● गाजियाबाद के विजयनगर में युवती को ब्लैकमेल कर एक लाख रुपये मांगने का आरोप
● युवती के मना करने पर आरोपी ने परिवार और रिश्तेदारों को भेजे वीडियो
● साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की
गाजियाबाद। विजयनगर थाना क्षेत्र के भूड़ भारत नगर में एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक शिवम ने युवती के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उससे एक लाख रुपये की मांग की। पैसे न देने पर उसने वीडियो और तस्वीरें पीड़िता के परिवार व रिश्तेदारों को भेजनी शुरू कर दीं। पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार, आरोपी सुंदरपुरी में किराये पर रहता था लेकिन अब वहां से मकान खाली कर चुका है और फोन के जरिए ब्लैकमेलिंग कर रहा है। एसीपी क्राइम अम्बुज सिंह यादव ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस लगातार उसकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग साइबर अपराधों को लेकर सतर्क हो गए हैं।