गाजियाबाद।गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो पहिया वाहन चुराने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है। इस सिलसिले में सात बदमाशों को पकड़ा गया है।जिनकी निशानदेही पर चोरी की 20 बाइक बरामद की हैं।आरोपियों की पहचान अफ़ज़ल मेरठ से और आंसर, रमज़ान, विजयपाल, मिन्ना, साबिर राजस्थान के रहने वाले है।यह गैंग वाहन चोरी के लिए मेवात से लड़के हायर करता था और उत्तर प्रदेश, दिल्ली एन0सी0आर0, हरियाणा व राजस्थान में चोरी करवाता था।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 20 बाइक बरामद
अपर पुलिस आयुक्त अपराध सच्चिदानंद ने मेवाती गैंग के बारे में खबर मिली थी। जिसके बाद पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही थी। शुक्रवार को क्राइम ब्रांच ने नंदग्राम थाना क्षेत्र से सात आरोपियों की गिरफ़्तारी की है। आरोपियोंकी निःसंदेही पर 20 बाइक, फर्जी नंबर प्लेट व चोरी करने का उपकरण बरामद किया है।
अपर पुलिस आयुक्त अपराध ने बताया,आरोपियों से की गई पूछताछ में खुलासा हुआ वे बाइक चोरी करते हैं और मेवात हरियाणा में बेच देते हैं।मेवात में कुछ दिनों से पुलिस इनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।पुलिस से बचने के लिए चोरी की बाइको को गाजियाबाद छिपाने के लिए आए थे।क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामले में कुल 20 चोरी की बाइक बरामद की। इनके पकड़े जाने से पुलिस ने कई मामले सुलझाने का दावा किया है।
आरोपियों ने अब तक लगभग 200 बाइक चोरी की घटना को दिया अंजाम
आरोपी अंसार गैंग का लीडर है जो कि 2011 के पहिया वाहन चोरी करने का काम कर रहा है।यह बाइक चुराने के लिए मेवात से लड़कों को हायर करता था। आरोपी पलभर में बाइक के लॉक खोलने में माहिर है।आरोपी अंसार पर दिल्ली और गाजियाबाद सहित 14 मुक़दमे दर्ज है।ये लोग ग्रुप में मेवात से दिल्ली आते और बाइक चोरी कर निकल जाते। एक बाइक को पांच से बारह हजार रुपए में बेच देते थे। हर बार चोरी के लिए ये अपने लड़कों को ढाई से साढ़े तीन हजार रुपए देते थे। इस गैंग अभी तक अलग अलग इलाकों से 200 बाइक चोरी कर चुका था।