
गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया है।टीम ने एक ट्रैक से करीब 150 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई हैं।जिसकी क़ीमत 13 लाख रुपये बताई जा रही हैं।पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया हैं। अवैध रूप से बिहार ले जा रहे थे शराब एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम ने रविवार को वेव सिटी इलाके से एक ट्रैक को पकड़ा है।जिसमे तस्करों ने विदेशी शराब को खुफिया तरीके से छिपाया गया था।तस्कर इस शराब के जखीरे को अवैध रूप से बिहार ले जा रहे थे।लेकिन रास्ते में ही क्राइम ब्रांच टीम ने इस ट्रैक को पकड़ लिया और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने आरोपी नागेंद्र को गिरफ्तार किया गया है।आरोप पिछले 6 महीने से पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से शराब खरीदकर बिहार और गुजरात में सप्लाई करता था।आरोपी को प्रति चक्कर के 15 हज़ार रुपये मिलते थे। इस गेम का मास्टरमाइंड अमरोहा का रहने वाला विक्की है, जो अभी फरार है।फिलहाल पुलिस गैंग के मास्टरमाइंड विक्की और अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। यह कार्रवाई शराबबंदी वाले राज्यों में अवैध शराब की तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।