शालीमार गार्डन में बैटरी चोर गैंग का भंडाफोड़,18 बैटरियां व ई-रिक्शा बरामद

आबकारी अधिकारी




गाजियाबाद। थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से बैटरियां चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई 18 बैटरियां और एक ई-रिक्शा बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल घटना में किया जा रहा था। डीसीपी ट्रांस हिंडन श्री निमिष पाटिल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जावेद उर्फ पतला (25 वर्ष), आबिद (22 वर्ष), नासिर (22 वर्ष) और शाने आलम (24 वर्ष) के रूप में हुई है। चारों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के निवासी हैं और मिलकर लंबे समय से इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस चेकिंग के दौरान चारों को 80 फुटा रोड, गंदे नाले के किनारे, शौचालय के पास से पकड़ा गया। इनके कब्जे से चोरी की गई बैटरियों के साथ एक ई-रिक्शा भी बरामद हुआ, जिसे घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग किया जा रहा था। चारों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 317(2), 317(5) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक सुनियोजित तरीका था,इनमें से दो आरोपी सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों की रेकी करते थे, जबकि अन्य दो आसपास निगरानी रखते थे। मौका मिलते ही रात में गाड़ियों से बैटरियां निकाल ली जाती थीं। चुराई गई बैटरियों को एकत्र कर बेच दिया जाता था और उससे प्राप्त रकम आपस में बराबर-बराबर बाँट ली जाती थी। गिरफ्तार आरोपियों ने यह भी कबूला कि बरामद बैटरियों में से तीन बैटरियां उन्होंने 15 दिन पहले शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 में गंदे नाले की पुलिया के पास एक कॉलोनी के गेट के अंदर खड़ी तीन गाड़ियों से चुराई थीं। बाकी बैटरियां भी शालीमार गार्डन और उसके आस-पास के क्षेत्रों से चोरी की गई थीं। आज वे सभी बैटरियों को बेचने के लिए पसोंडा की ओर जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।

Please follow and like us:
Pin Share