
गढ़मुक्तेश्वर। गढ़ नगर में बहुजन नायक कांशीराम की 91वीं जयंती श्रद्धाभाव पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कांशीराम के जीवन संघर्ष पर अपने विचार रखे। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। शनिवार को गढ़ नगर के कबीरदास चौक स्थित केडीएम पब्लिक स्कूल में बहुजन नायक कांशीराम की 91वीं जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए बहुजन विचारक विनोद चन्द्रा ने कहा कि मान्यवर कांशीराम ने अपने जीवनकाल में हमेशा दबे, कुचले, दलितों, वंछितों, शोषितों के उद्धार के लिए काम किया। उनका जीवन संघर्ष भरा रहा है उन्होंने बहुजन समाज को राजनीति में भागीदारी के लिए प्रेरित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कांशीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार, सभासद विनय सागर, अमित प्रकाश, हिमांशु गौतम, सुहेल हैदर, कपिल जाटव, आकाश प्रताप आदि मौजूद रहे।