मलेरिया दिवस पर गाजियाबाद में निकाली गई जागरूकता रैली,बच्चों को दिलाई गई स्वास्थ्य शपथ



गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय मलेरिया दिवस के अवसर पर गाजियाबाद में मलेरिया उन्मूलन को लेकर व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन के निर्देशन एवं अध्यक्षता में जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय से एक भव्य रैली के रूप में हुआ। रैली जिला मलेरिया कार्यालय से शुरू होकर एम.एम.जी. अस्पताल तक पहुँची, जहाँ अस्पताल में मौजूद लोगों को मलेरिया से बचाव और साफ-सफाई के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। इस रैली में एम.एम.जी. अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता, विभिन्न एन.जी.ओ. और सिविल डिफेंस के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर वैशाली स्थित सनवेली इंटरनेशनल स्कूल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बच्चों को मलेरिया से बचाव के उपायों, स्वच्छता और जागरूकता की भूमिका पर विशेष रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्वास्थ्य जागरूकता की शपथ दिलाई गई और प्रशस्ति पत्र व सम्मान चिन्ह भी प्रदान किए गए। इस संगोष्ठी में स्कूल की प्रधानाचार्या, शिक्षिका, जिला सर्विलांस अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी महाराजपुर, जिला मलेरिया अधिकारी तथा सहायक मलेरिया अधिकारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी इस अवसर पर संगोष्ठियों व रैलियों का आयोजन किया गया, जिसमें मच्छरों के प्रजनन को रोकने के उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही शहरी क्षेत्रों के सभी UPHC केंद्रों पर भी जागरूकता अभियान चलाया गया।

Please follow and like us:
Pin Share