
गाजियाबाद। जिला प्रोबेशन अधिकारी, गाजियाबाद के निर्देशन में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत लोनी इंटर कॉलेज में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को बाल विवाह की रोकथाम, महिला कल्याण योजनाओं और सरकारी सहायता सेवाओं के प्रति जागरूक करना रहा। इस अवसर पर कॉलेज में उपस्थित समस्त छात्राओं को बाल विवाह से संबंधित कानूनों, उससे उत्पन्न होने वाले सामाजिक दुष्प्रभावों और उससे निपटने के लिए उपलब्ध सहायता साधनों की जानकारी दी गई। छात्राओं को बताया गया कि यदि उन्हें कहीं भी बाल विवाह की सूचना मिलती है, तो वे चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर तत्काल सूचना देकर किसी बालिका को इस कुप्रथा से बचा सकती हैं। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और निराश्रित महिला पेंशन योजना की भी विस्तृत जानकारी दी गई। विशेष रूप से कन्या सुमंगला योजना की पात्रता श्रेणियों को समझाते हुए छात्राओं को बताया गया कि जो बालिकाएं इन श्रेणियों में आती हैं, वे mksy.up.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण कर योजना का लाभ उठा सकती हैं। इसके साथ ही छात्राओं को महिला सुरक्षा और सहायता हेतु उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर्स जैसे 181 (महिला हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा) और 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) की जानकारी दी गई, ताकि ज़रूरत पड़ने पर वे इनका उचित उपयोग कर सकें।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने बालिकाओं से संवाद कर उन्हें आत्मनिर्भर, जागरूक और सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया।