निर्माण श्रमिकों के लिए गाजियाबाद में जागरूकता कार्यक्रम, 12 लाभार्थियों को 8.44 लाख की सहायता


● विधायक डॉ. मंजू शिवाच और ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह रहीं कार्यक्रम में उपस्थित
● श्रमिकों को पंजीकरण, ऑनलाइन आवेदन और योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी
● अटल आवासीय विद्यालय, कन्या विवाह और शिक्षा प्रोत्साहन जैसी योजनाओं पर जोर

गाजियाबाद। उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने और उनके हित में लाभ वितरण हेतु ब्लॉक भोजपुर, गाजियाबाद में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं डॉ. मंजू शिवाच, माननीय विधायक, मोदीनगर, और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सुचेता सिंह, ब्लॉक प्रमुख, भोजपुर मौजूद रहीं। अध्यक्षता श्री अनुराग मिश्र, उप श्रम आयुक्त, गाजियाबाद क्षेत्र द्वारा की गई।कार्यक्रम में श्रमिकों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, योजनाओं की पात्रता, और पंजीकरण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। सहायक श्रम आयुक्त श्री वीरेन्द्र कुमार ने अटल आवासीय विद्यालय योजना के लाभों पर प्रकाश डाला, वहीं श्रम प्रवर्तन अधिकारी डॉ. रूपाली ने विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अतिथि डॉ. मंजू शिवाच ने कहा कि राज्य सरकार समाज के सबसे कमजोर वर्ग निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिक से अधिक श्रमिकों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम में कुल 12 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ₹8,44,000/- की धनराशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए, जिनमें शामिल हैं:

संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना: 1 लाभार्थी
मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना: 4 लाभार्थी
कन्या विवाह सहायता योजना: 5 लाभार्थी

निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना: 2 लाभार्थी कार्यक्रम का संचालन डॉ. रूपाली द्वारा किया गया और अंत में श्री अनुराग मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्रमिकों से आग्रह किया कि यदि उन्हें पंजीकरण या किसी योजना में परेशानी हो, तो वे उप श्रम आयुक्त कार्यालय, लोहिया नगर, गाजियाबाद में संपर्क करें।

Please follow and like us:
Pin Share