राजकीय महाविद्यालय में मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित कर सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक



गाजियाबाद। कांशीराम राजकीय महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मण्डल स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा, महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता व विशिष्ट अतिथि संजय श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता ने मुख्य अथिति व विशिष्ट अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। मुख्यातिथि सुनील कुमार शर्मा ने सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मानवीय क्षति के बारे में बताते हुए इसके प्रति सचेत रहने व अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकत करने हेतु
छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने सड़क सुरक्षा के मंडल स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन की प्रशंसा करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य व सड़क सुरक्षा क्लब को बधाई दी। सड़क सुरक्षा की  महाविद्यालय प्रभारी डॉ श्वेता शर्मा ने प्रतियोगिताएं संपन्न करायी। भाषण प्रतियोगिता में साक्षी तवर ने प्रथम स्थान, अंकुर यादव ने द्वितीय स्थान व चंचल गोस्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  युक्ता यादव व गौरी चौहान सांत्वना स्थान पर रही। पोस्टर प्रतियोगिता में नेहा कुमारी ने प्रथम स्थान, रीना माथुर ने द्वितीय स्थान व इंशा फातिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साक्षी व ऐश्वर्या सांत्वना स्थान पर रही। क्विज प्रतियोगिता में आयुष दुबे  प्रथम स्थान व सोनू द्वितीय स्थान व तृतीय चंचल गोस्वामी ने प्राप्त किया। सांत्वना स्थान पर साक्षी तिवारी व कशिश रही। समस्त विजेता छात्र-छात्राओं को कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। डॉ विनोद कुमार ने मुख्यातिथि सुनील शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट दिया व सड़क सुरक्षा की प्रभारी डॉक्टर श्वेता शर्मा व समिति के अन्य सदस्यों ने विशेष अतिथि संजय श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह भेंट किया। निर्णायक मंडल में मेरठ मंडल की  राजकीय महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ लक्ष्मी गौतम व बालकृष्ण रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर संगीता गुप्ता ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

Please follow and like us:
Pin Share