बरसात में पानी भरने के स्थानों को चिह्नित करेगा प्राधिकरण

PU

गाजियाबाद। शहर के साथ जीडीए कालोनियों में भी बरसात के दौरान जलभराव की समस्या है। इस समस्या को दूर करने के लिए प्राधिकरण जिन योजनाओं की देखरेख करता है, उनमें बरसात में पानी भरने वाले स्थानों को चिह्नित करेगा। ताकि इन स्थानों से पानी निकालने की व्यवस्था की जाए सके और जलभराव के कारण लोगों को होने वाली समस्या से निजाद दिलाया जा सके।

जीडीए की इंदिरापुरम आवासीय योजना, स्वर्णजयंतीपुरम, तुलसीनिकेतन, कोयल एन्क्लेव, इंद्रप्रस्थ, मधुबन बापूधाम सहित कई कालोनियां नगर निगम को हैंडओवर नहीं है। इस कारण प्राधिकरण ही इन कालोनियों में साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्था करता है। पिछले दिनों बरसात के दौरान इन कालोनियों में काफी तादात में पानी भर गया था। जिस कारण लोगों को काफी दिक्कत हुई। इसकी शिकायत लोगों ने प्राधिकरण से भी की है। उनका कहना है कि प्राधिकरण की व्यवस्था के बाद भी बरसात के दौरान क्षेत्र में पानी भर रहा है। कई स्थान तो ऐसे है, जहां कई दिनों तक जलभराव रहता है। लोगों की शिकायत को देखते हुए अब प्राधिकरण ने अपनी इन सभी योजनाओं में जलभराव वाले स्थानों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। ताकि इन स्थानों का सर्वे कर चिह्नित किया जा सके। इसके बाद इन स्थानों पर पानी भरने का कारण भी देखा जाएगा। फिर उसे दूर करने की योजना बनेगी। ताकि इन कालोनियों में रहने वालों की जलभराव की दूर हो सके। जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि इन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या को जल्द दूर किया जाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share