
_औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव मूढ़ी बकापुर मोड पर हुई वारदात
औरंगाबाद – लखावटी पुलिस चौकी से तहरीर देकर लौटते समय रविवार देर रात स्विफ्ट कार सवार लोगों पर थार चढ़ाने का प्रयास किया।स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी।करीब डेढ़ दर्जन हमलावरों ने नुकीली वस्तु से कार से निकालकर सभी की बेरहमी से पिटाई कर डाली।जिसमें प्रधानाचार्य समेत पांच लोग जख्मी हो गए।सभी को मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया गया है।एसएसपी समेत आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।पीड़ित परिजनों ने एएसपी के सामने जमकर हंगामा किया।
बता दे कि गांव मूढ़ी बकापुर में शुक्रवार शाम दो बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर जितेंद्र शर्मा और मोहित सैनी पक्ष में मारपीट हो गई थी।पुलिस ने एक पक्ष से चार और दूसरे पक्ष से एक युवक का शांति भंग में चालान किया था।बताया जाता है कि रविवार शाम जितेंद्र शर्मा को लखावटी चौकी प्रभारी ने तहरीर देने के लिए चौकी पर बुला लिया। यहां से देर रात करीब दस बजे लौटते समय अनामिका शुगर मिल के पास चार पांच लग्जरी कार में सवार होकर हमलावरों ने स्विफ्ट कार पर थार चढ़ाने का प्रयास किया तो स्विफ्ट अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई।वहा हमलावरों ने गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए सभी को कार से बाहर निकाल लिया और नुकीली वस्तु से उन पर प्रहार कर दिया।जिसमें एमएच इंटर कालेज सैदपुर के प्रधानाचार्य पनवेंद्र शर्मा,जितेंद्र शर्मा,नरेंद्र शर्मा,सतेंद्र शर्मा,निखिल शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गए।हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे।बाद में एएसपी के सामने परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया।उनका कहना था कि जब तक एसएसपी नहीं आएंगे तब तक घायलों को अस्पताल जाने नहीं दिया जाएगा।बाद में सभी को पुलिस जीप में डालकर सीएचसी लखावटी ले जाया गया। यहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।घटना की सूचना पर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह,एसपी सिटी शंकर सिंह, एएसपी रिजुल कुमार,एसडीएम सदर नवीन कुमार,तहसीलदार समेत कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। जमीन के विवाद को लेकर मारपीट हुई है। जिसमें पांच लोग घायल हुए है।गोली चलने की बात को डॉक्टरों ने नकार दिया है।घटना के पीछे जमीन की पुरानी रंजिश है।थाना स्तर की कारवाई की समीक्षा की जा रही है।अगर किसी की लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी।घटना में जो भी लोग शामिल है।किसी को बख्शा नहीं जाएगा। दिनेश कुमार सिंह एसएसपी पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर एक दर्जन से अधिक नामजद हमलावरों के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगाई गई है।दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।पूछताछ की जा रही है।
_रिजुल कुमार एएसपी