शादी में न्योता न मिलने से नाराज युवक ने दूल्हे के पिता को मारी गोली, आरोपी फरार

एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम




गाजियाबाद। थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी स्थित आसरा अपार्टमेंट में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शादी में न्योता न मिलने से नाराज पड़ोसी युवक ने दूल्हे के पिता को गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। हल्दी रस्म के दौरान बवाल पीड़ित सोनू (40) के बेटे दीपांशु की 22 मार्च को शादी होनी है। शनिवार रात घर में हल्दी की रस्म चल रही थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक वंश अपने 12-13 साथियों के साथ फंक्शन में आ धमका। बताया जा रहा है कि वंश शराब के नशे में था। वह आते ही गाली-गलौज करने लगा। बवाल करने पर रोका, तो चला दी गोली दूल्हे दीपांशु के मुताबिक, उनके पिता सोनू ने वंश को ऐसा करने से रोका और बाहर जाने को कहा। इसी बात पर वंश भड़क गया और उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर सोनू पर गोली चला दी। गोली लगते ही समारोह में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी गोली लगने से सोनू लहूलुहान होकर गिर पड़े। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद वंश और उसके साथी फरार हो गए।एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया, थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र के असरा-2 सोसायटी में हुई फायरिंग की घटना में वादी पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आरोपी की पहचान हो चुकी है। पुलिस टीम उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दीपांशु, पीड़ित का बेटा हमारा उससे कोई विवाद नहीं था, वो सिर्फ शादी में बुलावा न मिलने से नाराज था। वो नशे में था और बवाल करने लगा। जब पापा ने उसे रोका, तो उसने गोली चला दी।

Please follow and like us:
Pin Share