गाजियाबाद की अनन्या सैनी ने मारी बाजी, अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में मण्डल टॉप किया




● मेरठ मण्डल के अटल आवासीय विद्यालय में 280 सीटों के लिए हुई प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न
● गाजियाबाद से 30 छात्र-छात्राएं चयनित, कक्षा 9 में अनन्या सैनी बनीं मण्डल टॉपर
● निःशुल्क शिक्षा, हॉस्टल, यूनिफॉर्म, स्मार्ट क्लास, लैब्स जैसी आधुनिक सुविधाएं,
उज्जवल भविष्य की ओर कदम


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित अटल आवासीय विद्यालयों में मेरठ मण्डल के लिए हुई प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। गाजियाबाद की बेटी अनन्या सैनी, कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा में मण्डल टॉपर बनकर उभरी हैं। प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के तहत कोविड-19 के दौरान निराश्रित बच्चों, निर्माण श्रमिकों के बच्चों और अन्य पात्र छात्रों को उच्च स्तरीय निःशुल्क शिक्षा देने के लिए अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना की गई है। मेरठ मण्डल का अटल आवासीय विद्यालय बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद तहसील के गांव कौन्दू में स्थित है, जहां बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ हॉस्टल, भोजन, चिकित्सा, यूनिफॉर्म, किताबें और स्मार्ट क्लास जैसी आधुनिक सुविधाएं मुफ्त में दी जाती हैं। कुल 280 सीटों पर चयन के लिए परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 और कक्षा 9 में 140-140 सीटों के लिए मेरठ मण्डल के सभी जिलों से कुल 840 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी। गाजियाबाद से 103 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 30 छात्रों ने सफलता प्राप्त की, जिसमें कक्षा 6 में 9 छात्र और कक्षा 9 में 21 छात्र चयनित हुए। अनन्या ने मण्डल टॉप कर बढ़ाया गाजियाबाद का मान परिणामों में गाजियाबाद की छात्रा अनन्या सैनी पुत्री संजय कुमार ने कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त कर जिले और मण्डल दोनों में टॉप किया। कक्षा 6 के लिए बागपत जिले के मौ० हारिश पुत्र मौ० शकील ने मण्डल में प्रथम स्थान हासिल किया। शिक्षा का नया आयाम — अटल आवासीय विद्यालय अटल आवासीय विद्यालयों का मकसद उन बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना है, जो आर्थिक और सामाजिक कारणों से उच्च स्तरीय शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध है और छात्रों को कम्प्यूटर लैब, मैथ लैब, साइंस लैब, स्मार्ट क्लास जैसी सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है।इस योजना के अंतर्गत छात्रावास, भोजन, चिकित्सा, यूनिफॉर्म, किताबें, स्टेशनरी और दैनिक जरूरतों तक की सारी सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त दी जा रही हैं।

Please follow and like us:
Pin Share