गाजियाबाद में अलविदा जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा में संपन्न, ईद पर भी पुख्ता इंतजाम



● संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी, पुलिस ने किया रूट मार्च



गाजियाबाद। कमिश्नरेट में शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच अता की गई। धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए, जबकि संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई। डीसीपी से लेकर थाना और चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करते रहे। वहीं, पुलिस आयुक्त तीनों डीसीपी से पल-पल की जानकारी लेते रहे। ईद के लिए भी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन ने आगामी 31 मार्च को ईद का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र के मुताबिक, 60 क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) पुलिस लाइन से बनाई गई हैं, जबकि थाना स्तर पर करीब 200 पीसी मोबाइल क्यूआरटी के रूप में कार्यरत रहेंगी। ड्रोन से निगरानी और पैदल मार्च धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती के अलावा, संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई। पूर्व संध्या पर तीनों जोन के डीसीपी, सभी एसीपी, थाना और चौकी प्रभारी ने पैदल मार्च किया। क्यूआरटी और पुलिस जवानों ने भी संयुक्त रूप से रूट मार्च निकालकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस आयुक्त का बयान पुलिस आयुक्त ने बताया कि ईद का पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता से निगरानी कर रहा है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Please follow and like us:
Pin Share