
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने करीब 400 रेजिडेंट्स पर छेड़खानी, बाल पकड़कर खींचने और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। मामला कुछ दिन पहले का है, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें भीड़ एक युवती को धक्का देती नजर आ रही थी। बताया जा रहा है कि यह विवाद एक सोसायटी के गेट पर जाकर स्ट्रे डॉग (आवारा कुत्तों) को खाना खिलाने को लेकर शुरू हुआ था। रेजिडेंट्स ने लगाए आरोप इस मामले में दूसरी ओर सोसायटी के रेजिडेंट्स ने थाने पहुंचकर युवती के आरोपों को झूठा बताया और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि युवती द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और उसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। पुलिस कर रही जांच मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और वायरल वीडियो की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।