आंखों का परीक्षण कर जरूरतमंदों को बांटे चश्मे

इस शिविर में लगभग 100 लोगों की जाँच हुई



गाजियाबाद। क्रोसिंग रिपब्लिक क्षेत्र के महोल्ला बागु कृष्ण नगर में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इसका आयोजन अरुण समाज सेवी ने करवाया।शिविर में लोगों की आंखों की जांच की। जरूरमंदों को चश्मा दिया गया। आंखों को बीमारी से बचाने के तरीके बताए। क्रासिंग रिपब्लिक इलाके के बागु कृष्ण नगर के अरुण समाज सेवी के कार्यालय पर विज़न स्प्रिंग(रेड बस) द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। वहां पर इलाके के मरीज अपनी-अपनी आंखों की जांच पड़ताल के लिए शिविर में पहुंचे।जिसमें डॉक्टरों ने लगभग 100 मरीजों की आंखों की जांच की। निशुल्क नेत्र शिविर का उद्घाटन सुबह 8 बजे समाजसेवी अरुण और डॉक्टरों ने फीता काटकर किया।नेत्र शिविर में डॉक्टरों की टीम ने 100 मरीजों की आंखों की जांच पड़ताल की।इस आयोजन में लगभग 85 लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें नि शुल्क चश्मा वितरण किया गया और लगभग 14 लोगो को 15 दिन बाद आकर चश्मा ले जाने के लिए बोला है। एक व्यक्ति को आंखों में अधिक परेशानी न होने के इलाज के लिए बोला गया। आंख दुनिया की सबसे कीमती चीज समाजसेवी अरुण ने कहा कि दुनिया की सबसे कीमती चीज आंख हैं। जिससे हम देश दुनिया देखते हैं। आंख की समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह के साथ दवा जरूर लें।

Please follow and like us:
Pin Share