
गाजियाबाद। थाना वेव सिटी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो एक घर से चोरी की घटना को अंजाम दे चुका था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4250 रुपये बरामद किए हैं, जो चोरी के सामान की बिक्री से प्राप्त हुए थे। एसीपी वेवसिटी उपासना पाण्डेय ने बताया कि यह मामला 4 नवंबर 2024 का है, जब वादी महेश चन्द ने थाना वेव सिटी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर ने उनके घर से आभूषण और अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 305(A)/331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया और घटना के खुलासे के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर रविवार को आरोपी नीरज यादव को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह नशे का आदी है और जब भी उसे नशे की आवश्यकता होती है, वह चोरी करता है। नीरज ने बताया कि उसने 4 नवंबर 2024 को कृष्णा विहार, लालकुआं के एक घर से आभूषण और सामान चोरी किया था। उन आभूषणों को उसने बेच दिया था, और बची हुई 4250 रुपये की राशि उसके द्वारा बेची गई ज्वैलरी के पैसे से है। आरोपी का नाम नीरज यादव है, जो शाहपुर बम्हेटा, थाना वेव सिटी का निवासी है, और मूल रूप से ग्राम करीमपुर, थाना बहादुरगढ़, जिला हापुड़ का निवासी है। उसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है। उसके खिलाफ उपरोक्त घटना के संबंध में एक अभियोग पहले से दर्ज है, और अन्य आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।